बठिंडा में सामाजिक कार्यकर्ता लक्खा सिधाना गिरफ्तार
चंडीगढ़ (हिंस) । पंजाब पुलिस ने मंगलवार को बठिंडा में सामाजिक कार्यकर्ता लक्खा सिधाना को निजी स्कूल के बाहर सड़क जाम करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया। स्कूल के दो-तीन कर्मचारियों को कुछ कारणों के चलते नौकरी से हटा दिया गया था । लक्खा सिधाना इसका विरोध कर रहा था । लक्खा ने पहले सोमवार को यहां जाम लगाकर हंगामा किया था, जिसे लेकर प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे लक्खा ने उक्त कर्मचारी को हटाने के विरोध में स्कूल के सामने सड़क जाम करना शुरू कर दिया । बठिंडा से एसपी हेडक्वार्टर गुरविंदर सिंह सांगा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल पहुंचा। उन्होंने सड़क जाम कर रहे लक्खा को उसके साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया ।