बंगाईगांव में श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा का महाशिवरात्रि के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन

बंगाईगांव में श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा का महाशिवरात्रि के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन
बंगाईगांव में श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा का महाशिवरात्रि के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन

बंगाईगांव | । श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर 22 फरवरी को श्री राम मंदिर के प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायक कलाकारों श्रीमती शिप्रा राय एवं विपुल सिंघा ने भोले बाबा के एक से बढ़कर एक भजन गाकर भक्तों को नाचाया। एक तरफ नीलू अग्रवाल, दिपिका बंसल, रिसिका अग्रवाल, राव्या अग्रवाल ने शिव भगवान का सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया तो दूसरी तरफ संस्कृति डांस अकैडमी की संस्थापक प्राचार्य सुसमीता सेन के नेतृत्व में शिव भगवान का मनमोहक नृत्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया। छोटे से तीन वर्षिय मास्टर अगस्त्य बंसल द्वारा गाया गया कंठस्त शिव स्तुति ने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं सभी ने इसकी सहराना की । इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से डॉक्टर सीमा छावछरीया के नेतृत्व में सदस्यों ने हृदयस्पर्शी भजन प्रस्तुत किए। खचाखच भरे हुए राम मंदिर के प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तों ने भजनों तथा नृत्यों का भरपूर आनंद लेते हुए भजनों के अन्तिम पड़ाव में धमाल के साथ फूलों की होली का भी आनंद लिया। भजन संध्या के कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार अग्रवाल ने किया तथा गायक कलाकारों के साथ सभी म्यूजिशियनों को दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया एवं समाज के उन कलाकारों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने नृत्य एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. एम एल अग्रवाला एवं डॉ. सुधा अग्रवाल के परिवार की तरफ से मेट्रिक में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए विनय – सपना धानुका के पूत्र हर्ष धानुका को ग्यारह हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इसके पहले श्री अग्रवाल समाज सभा की और से डॉ. सुधा अग्रवाल का स्वागत किया गया। भजन संध्या में महिलाओं एवं पुरुषों की अच्छी उपस्थिति के अलावा समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल करने में अनु अग्रवाल, काजल अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, आयुषी बंसल, रीना अग्रवाल, मनोज हरलालका, विकास सुरेका, महेश कुमार अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल के विशेष सहयोग के अलावा अग्रवाल महिला शाखा के सभी सदस्यों का प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सक्रिय सहयोग रहा। श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा की अध्यक्षा व सचिव क्रमशः अनु अग्रवाल एवं काजल अग्रवाल ने सभी भक्तों का कार्यक्रम को सफल करने के लिए आभार प्रकट किया। भोले बाबा की महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ भजन संध्या का सफल समापन हुआ। श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा द्वारा महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित सुव्यवस्थित एवं मनमोहक भजन संध्या की उपस्थित सभी भक्तों ने प्रशंसा की।

बंगाईगांव में श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा का महाशिवरात्रि के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन
बंगाईगांव में श्री अग्रवाल समाज सभा, महिला शाखा का महाशिवरात्रि के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन
Skip to content