बंगाईगांव। बंगाईगांव केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बंगाईगांव के पूर्व विधायक तथा बरपेटा लोक सभा क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद श्रीमान फनी भूषण चौधरी का रविवार को हार्दिक अभिनंदन किया गया। संस्था की ओर से अध्यक्ष अरुप कुमार मल्लिक ने साल प्रदान कर, सचिव अशोक चौधरी ने फूलाम गामोछा से स्वागत किया । उपाध्यक्ष परमानंद पाटगिरी ने मानपत्र का पठन किया तथा उपस्थित सभी सदस्यों ने इस मानपत्र को सांसद महोदय को प्रदान किया। इस अवसर पर संस्था की ओर से राजेश्वर देवनाथ, महेश कुमार अग्रवाल, सुशांत दत्तो, शंभू चरण दास, परेस कुंडू, उत्तम विश्वास, उत्तम मालाकार आदि सदस्य उपस्थित थे । कोषाध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ने सम्मान समारोह को संजोते हुए माननीय सांसद फनी भूषण चौधरी की राजनीतिज्ञ यात्रा पर प्रकाश डाला एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद सांसद महोदय से बातचीत करते हुए आशा व्यक्त की गई की फनी भूषण चौधरी अपने निर्वाचन क्षेत्र को उन्नत मूलक कार्यों से और शक्तिशाली करेंगे। अध्यक्ष अरुण कुमार मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।