अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना का ग्लैमरस लुक फैंस को बहुत भा रहा बहुत भा रहा है। गौरतलब है कि वह 2 महीने पहले ही दूसरे बच्चे की मां बनी है । अमेरिकी पॉपसिंगर ने 22 अगस्त 2023 को बॉयफ्रेंड ए एपी रॉकी के दूसरे बेटे को जन्म दिया था। वहीं दूसरे बच्चे के जन्म के दो महीने बाद पहली बार रिहाना को बॉयफ्रेंड के साथ न्यूयॉर्क सिटी में पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया गया, जहां से कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सामने आई तस्वीरों में दो बच्चों की मां का बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है। उन्होंने डीप नेक व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम जैकेट और मैचिंग पैंट पहनी हैं, जिसमें रिहाना काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। डीप नेक शर्ट में सिंगर के क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं। ग्ले में चेन्स और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं, रिहाना के बॉयफ्रेंड क्रीम कलर के पैंट कोट में परफेक्ट दिख रहे हैं। इस फोटो में एक साथ कपल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फैंस को रिहाना का यह लुक काफी पसंद आ रहा है।