फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में किये ट्वीट से भड़के लोग, आईसीसी ने कहा मैदान से बाहर का मामला, रिजवान पर नहीं कर सकते कार्रवाई, ये उनके बोर्ड का मामला
दुबई।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि विश्वकप मुकाबले के बाद फिलिस्तीन के पक्ष में ट्वीट करने वाले पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान पर हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि ये मैदान से बाहर का मामला है।
आईसीसी ने कहा कि इस मामले में जो भी कार्रवाई करनी है वह उनके क्रिकेट बोर्ड को करनी चाहिये। यह मामला पाक और श्रीलंका के बीच मुकाबले का है जिसमें शतक लगाने के बाद रिजवान ने कहा था कि मेरी ये पारी फिलिस्तीनी लोगों को समर्पित है। इससे बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई है और बीसीसीआई वह आईसीसी से रिजवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही ।
रिजवान ने सोशल मीडिया पर लिखा, यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था । जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय । अद्भुत आतिथ्य और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं।
रिजवान के इस ट्वीट के बाद आईसीसी से कार्रवाई की मांग होने लगी है। रिजवान के मुद्दे पर भी आईसीसी के एक्शन की मांग हुई। इसपर आईसीसी की तरफ से कहा गया कि यह खेल के मैदान के बाहर से का है, उनके क्षेत्र में नहीं है । यह व्यक्ति और उसके क्रिकेट बोर्ड का मामला है।
रिजवान की आलोचना करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमास के आतंकवादियों ने इजरायल में घुसकर लोगों की जानें लीं और कई लोगों को बंधक बनाकरक हत्यायें शुरु की है उसको देखते हुए रिजवान का ये बयान आतंकवाद को समर्थन देने का मामला है।