कोकराझाड़ ( विभास)। कोकराझाड़ जिले के फकीराग्राम थानांतर्गत शहीद वेदी के पास स्थित भवन में आज फकीराग्राम ब्लॉक सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बीपीएफ के अध्यक्ष देरहसात बसुमतारी उपस्थित थे। सम्मेलन की अध्यक्षता फकीराग्राम ब्लॉक बीपीएफ के अध्यक्ष इनामूल हक की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
जिसमें बीपीएफ केंद्रीय समिति के सांगठनिक सचिव डॉ. राजउल करीम, कोषाध्यक्ष दिलदार अली के साथ कई बीपीएफ नेता तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस सम्मेलन में फकीराग्राम ब्लॉक बीपीएफ महिला समिति की अध्यक्ष प्राना चक्रवर्ती, साधारण सचिव नजरिना बेगम को लेकर कुल 81 सदस्यीय एक शक्तिशाली समिति का गठन किया गया। इसके बाद फकीराग्राम यूथ बीपीएफ समिति में अध्यक्ष के रूप में कमालुद्दीन अहमद, साधारण सचिव बेनु दे को शामिल किए गए। इसके अलावा फकीराग्राम बीएसयू के लिए अध्यक्ष नूर आलम शेख, साधारण सचिव आसिफ अली शेख को चुना गया। सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों का फुलाम गामोछा और आरनाई से स्वागत किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने-अपने भाषण रखे। वहीं पत्रकारों के साथ हुए साक्षत्कार में जिला बीपीएफ के अध्यक्ष देरहसात बसुमतारी ने कहा कि हमने फकीराग्राम ब्लॉक बीपीएफ के अंतर्गत यूथ महिला और बीएसयू के समिति में फेर बदल किया गया है । इस समिति में महिला समिति के नए अध्यक्ष और सचिव रखा गया है। जबकि यूथ के अध्यक्ष को भी बदला गया है। वही बीएसयू के समिति में भी फेर बदल किया गया।