प्रयागराजः मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कराने को उद्यान विभाग ने मांगा आवेदन

प्रयागराज, (हि.स.) । वैज्ञानिक पद्धति से मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश 45 दिवसीय के लिए मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्रयागराज ने आवेदन मांगा है। प्रशिक्षण 16 दिसम्बर शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। यह जानकारी शनिवार को राजकीय उद्यान प्रयागराज अधीक्षक उमेश चंद्र उत्तम ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण अल्पकालीन मधुमक्खी पालन प्र- शक्षण की व्यवस्था योगी सरकार रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य शुरू किया गया है जो निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। मधुमक्खी पालन अनुपूरक कृषि उद्यम के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मधुमक्खियों से शहद उत्पादन के साथ-साथ फसलों में पर-परागण से पौधों की जीवितता एवं उत्पादन में वृद्धि होती है। कृषि के साथ-साथ अन्य ऐसे अनुपूरक व्यवस्था अपनाये जाने से की आवश्यकता है, जिसमे भूमि की अधिक आवश्यकता न पड़े। इसके लिए वैज्ञानिक पद्धति से मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। जाने प्रशिक्षण के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता – राजकीय उद्यान अधीक्षक प्रयागराज ने बताया कि मधुमक्खी पालन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ दो संभ्रांत व्यक्तियों या राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण के लिए युवक एवं युवतियां (पुरुष एवं महिलाएं ) कोई भी आवेदन कर सकता है। यह प्रशिक्षण राजकीय मौन पालन प्रशिक्षण केन्द्र कंपनी बाग प्रयागराज में दिया जाएगा। हालांकि प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों को रहने एवं खाने की व्यवस्था का खर्च स्वयं वहन करना पड़ेगा। इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है ।

प्रयागराजः मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कराने को उद्यान विभाग ने मांगा आवेदन
Skip to content