प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में सभी सीटों पर खिलेगा कमल : मदन राठौड़

जयपुर ( हिंस)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश के आगामी उप चुनावों को लेकर पूर्ण रूप से तैयार है। भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में लगा दिया है। भाजपा हर कार्यकर्ता को काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता के ध्येय वाक्य पर निरंतर कार्य कर रही है। ऐसे में संगठन स्तर से आगामी सभी विधानसभा उपचुनावों को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। भाजपा अपनी सीट पर तो जीत दर्ज करवाएगी ही, वहीं कांग्रेस से उनकी सीट छीन लेंगी और सभी 7 सीटों पर कमल खिलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के द्वारा दिए जा रहे बयानों पर कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार लगातार जनहितैषी कार्य कर रही है। भाजपा सरकार मजबूत, सुदृढ़ और अपने एजेंडे पर कार्य करनी वाली सरकार है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को अपनी पार्टी को संभालना चाहिए । कांग्रेस की हो रही दुर्गति को संभालने की बजाए डोटासरा ताक झांक कर रहे है यह अच्छी आदत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है। कोई भी दलित नेता अगर आगे बढ़ता है तो कांग्रेसी उसे टारगेट करते है। कांग्रेस पार्टी हल्की और स्तरहीन राजनीति पर उतर आई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो दलित, वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहे है और इन वर्गों को समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का कार्य कर रहे है । दलित वर्ग को भी समाज के चलने का अधिकार दिला रहे है और दलित नेताओं को भी राजनीति में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहे है।

प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में सभी सीटों पर खिलेगा कमल : मदन राठौड़
Skip to content