गुवाहाटी (हिंस)। आज राजधानी के खानापाड़ा स्थित कइनाधरा स्टेट गेस्ट हाउस में असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी चुनाव समिति की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भबेश कलिता, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य प्रभारी हरीश द्विवेदी, प्रदेश सांगठनिक महासचिव जीआर रवींद्र राजू और चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर आने वाले दिनों में उप चुनाव होने वाले हैं। पांच सीटों में से तीन सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि दो सीटों पर सहयोगी पार्टी अगप और यूपीपीएल अपने उम्मीदवार उतारेगी। आज की भाजपा की बैठक के पीछे संभवत: तीन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा होने की बातें कही जा रही हैं।