गुवाहाटी (हिंस)। हर बार की तरह इस बार भी प्रथम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सोनापुर के कमांडेंट सुनील कौशिक के मार्गदर्शन में यूनिट अस्पताल सोनापुर में आज विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह ( 09 से 15 सितंबर) मनाया गया। इसका विषय आत्महत्या पर कहानी बदलना है, जिसमें कार्रवाई का आह्वान बातचीत शुरू करना है। इसके अलावा, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बैठक भी आयोजित की गई। बैठक का आयोजन कामरूप (मेट्रो) जिला अस्पताल सोनापुर के मनोचिकित्सा विभाग के सहयोग से किया गया । क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक रूपाली बर्मन और सोनापुर जिला अस्पताल (मनोचिकित्सा विभाग) के मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता मंगा ठाकुरिया कार्यक्रम के अतिथि वक्ता थे। उन्होंने आत्महत्या को रोकने के लिए कलंक को कम करने और खुली बातचीत को प्रोत्साहित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा सभी को वर्ष के हर दिन आत्महत्या को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया