पेपर लीक मामला : ईडी की जयपुर सीकर भीलवाड़ा और नागौर में रेड
जयपुर ( हिंस) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 पेपर लीक मामले में एक बार फिर कई स्थानों में छापामारी की कार्रवाई की है। ईडी की पांच टीमें दिल्ली की और पांच टीमें जयपुर की मंगलवार सुबह जयपुर, नागौर और भीलवाड़ा में तलाशी अभियान में जुटी हुई है। ईडी सूत्रों के अनुसार नागौर के चकढाणी गांव में ईडी ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर पर छापा मारा है। इसका तालुक सीकर के कलाम इंस्टीट्यूट (कोचिंग ) से है। ईडी की जांच के कई अफसर सहित बड़े राजनेता के परिवार भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। राजस्थान में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर हर जगह चर्चा बनी हुई है। ईडी की टीम इस छापेमारी में पेपर लीक प्रकरण से जुड़े हुए लोगों के आवास और कार्यालयों में की जा रही हैं। इस छापेमारी में 150 से अधिक ईडी के अधिकारी हैं। ईडी ने इस कार्रवाई में केंद्रीय सुरक्षा बल को अपने साथ में ले रखा है। इस स को गोपनीय रखा गया है जिससे किसी को सर्च के बारे में जानकारी ना मिले। इसके अलावा जयपुर के कई इलाकों में ईडी की छापे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार विद्याधर नगर के वेंकटेश्वर कॉम्प्लेक्स में ईडी का सर्च अभियान चल रहा है। साथ ही जयपुर में सीए नरेंद्र काले के आवास पर ईडी का सर्च अभियान जारी है।