गोलाघाट ( हिंस) । बोकाखात के पूर्व विधायक जितेन गोगोई आज असम जातीय परिषद में शामिल हो गए। गोगोई ने आज दोपहर बोकाखात नाट्यमंदिर में पार्टी की सदस्यता के लिए 10 रुपए का फॉर्म भरकर जातीय परिषद के सदस्य के रूप में पदभार संभाला। असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई और महासचिव जगदीश भुइयां ने गोगोई का पार्टी में स्वागत किया। गोलाघाट निर्माण समूह, नामक संगठन का नेतृत्व जितेन गोगोई कर रहे थे। संगठन के सभी सदस्य आज असम जातीय परिषद में शामिल हो गए। गोलाघाट निर्माण समूह की 21 क्षेत्रीय समितियों का भी आज राष्ट्रीय परिषद में विलय हो गया। राष्ट्रीय परिषद में आज से गोलाघाट निर्माण समूह का अस्तित्व समाप्त होने की घोषणा करते हुए पूर्व विधायक जितेन गोगोई ने कहा कि अब से निर्माण समूह के सभी सदस्य जातीय सेवक के रूप में जाने जाएंगे।