पूर्वोत्तर में पर्यटन की अपार संभावनाएं : शेखावत

गोलाघाट (हि.स.) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा बुधवार को कहा कि पूर्वोत्तर में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में न सिर्फ दुनियाभर के पर्यटक, बल्कि भारत के अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। आज देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटक अपने देश के अंदर ही नए-नए पर्यटन स्थलों की तलाश कर रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए पूर्वोत्तर भारत आकर्षक का केंद्र बन रहा है। केंद्रीय मंत्री शेखावत बुधवार को काजीरंगा में आयोजित 12वें अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का उद्घाटन करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के बनने के बाद से बीते 10 वर्षों में जिस प्रकार पूर्वोत्तर में सड़क, रेलवे तथा हवाई कनेक्टिविटी बढ़ी है तथा पर्यटन से जुड़े आधारभूत ढांचे विकसित किए गए हैं, उससे पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने बोगीबिल पुल की चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कई पुल ब्रह्मपुत्र पर निर्माण किए गए हैं। एक प्रश्न के उत्तर में शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के टूरिज्म एंबेसडर के रूप में कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों लंदन में भारत चलो का नारा दिया था। विश्वभर में रह रहे प्रवासी भारतीयों से प्रधानमंत्री ने अपील की कि वे भारत आएं। प्रधानमंत्री ने पर्यटन वीजा को सहज बनाने के लिए ई विजा प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत लोगों को भारतीय दूतावास में जाने की भी जरूरत नहीं है, इंटरनेट के जरिए पर्यटन से संबंधित वीजा प्राप्त किया जा सकता है। चाहे वह मेडिकल टूरिज्म, एजुकेशन टूरिज्म हो या अन्य कोई टूरिज्म- सभी प्रकार के टूरिज्म के लिए वीजा प्रक्रिया को सहज बना दिया गया है। इसके पहले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शेखावत ने पूर्वोत्तर में पर्यटन के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 10 हजार से अधिक पर्यटक काजीरंगा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्वोत्तर में विभिन्न प्रकार के पर्यटन की संभावनाओं की चर्चा की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, असम के पर्यटन मंत्री जयंत मल्लबरुवा, कृषि मंत्री अतुल बोरा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

पूर्वोत्तर में पर्यटन की अपार संभावनाएं : शेखावत
Skip to content