पुलवामा के परिगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू
पुलवामा, 11 नवंबर (हि.स.)। पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
शनिवार दोपहर जिले के परिगाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस, सेना तथा अन्य बलों की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
कश्मीर ज़ोन पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलवामा के परिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बल इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं।