पुंछ, 04 नवंबर (हि.स.)। विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में शनिवार को पुंछ जिले में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू की। टीम ने सबसे पहले कनुइयन निवासी मोहम्मद हाफिज के घर पर छापेमारी की। अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के समय हाफिज घर पर मौजूद नहीं था।
एसआईए टीम ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर पुंछ जिले के कोपरा टॉप, बचियान वाली, शिएनदारा, थांडी कस्सी और मोहल्ला सैदान में भी संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।