पीजी इलेक्ट्रो प्लास्ट के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख रुपये लगाने वाला भी बना करोड़पति

नई दिल्ली । इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और प्लास्टिक मोल्डिंग सेक्टर की कंपनी पीजी इलेक्ट्रो प्लास्ट के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत केवल 3.77 रुपये थी, जो अब बढ़कर 680 रुपये हो गई है। ऐसा नहीं है कि इस मल्टीबैगर स्टॉक ने केवल लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है, पिछले छह महीनों में ही इसकी कीमत में 187 फीसदी का इजाफा हो चुका है। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं देती है। 2003 में स्थापित यह कंपनी ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग, ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी के ग्राहकों में बीपीएल, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, ऐसर, ब्लूस्टार, गोदरेज, हैवल्स, लॉयड, एलजी, हुंडई, रिलायंस डिजिटल, व्हर्लपूल और वोल्टास जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी 45 से अधिक भारतीय और वैश्विक ब्रांड्स को अपनी सेवाएं देती हैं। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर 22 नवंबर 2024 को 683.85 रुपये पर बंद हुआ। 22 नवंबर 2019 को इसकी कीमत मात्र 3.77 रुपये थी। इस तरह पांच साल की अवधि में इस मल्टीबैगर शेयर ने 18,039 फीसदी का रिटर्न दिया। पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत में 15 फीसदी का उछाल आया है। पिछले छह महीने में यह शेयर 162 फीसदी तो सालभर में 186 फीसदी उछला है।

पीजी इलेक्ट्रो प्लास्ट के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख रुपये लगाने वाला भी बना करोड़पति
Skip to content