नवादा (हिंस ) | नवादा बिहार पान पान कोऑर्डिनेशन कमिटी पटना के आह्वान पर जिला इकाई पान समाज के लोगों ने समाहरणालय के समीप आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को धरना दिया। अध्यक्षता पान समाज के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पान ने किया। उन्होंने कहा कि 1950 से ही समाज के लोगों को पान समाज लोगों को अनुसूचित जाति केंद्रीय सूची में शामिल किया गया था। इसके बाद 1967 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने बिल नंबर 199 बि में बिहार अनुसूचित जाति के क्रमांक 20 मे पान तांती तत्वा को एक साथ जोड़कर संसद में बिल भी पेश किया गया था लेकिन विधानमंडल और संसद में हमारे समाज के एक भी प्रतिनिधि नहीं होने के कारण हमारे समाज के साथ भेदभाव कर पान समाज का उपाधि तांती तत्वा का संवैधानिक अधिकार से वंचित रखा गया । 1967 से पेंडिंग बिल पास करने हेतु धरना का आयोजन किया गया है। मांग से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सोपा गया इस संबंध में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृह मंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री बिहार को भी पत्र भेजा गया है।