पानी टंकी की सफाई करते समय पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत

पानी टंकी की सफाई करते समय पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत
पानी टंकी की सफाई करते समय पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत

मुंबई । दक्षिण मुंबई में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी साफ करते समय पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना नागपाड़ा इलाके में डिमटीमकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे हुई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएएमसी) और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि पांच मजदूर पानी की टंकी में साफ-सफाई करने के लिए उतरे थे, लेकिन इस दौरान वे बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। पांच लोगों को टंकी से निकालकर सरकारी जेजे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पानी टंकी की सफाई करते समय पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत
पानी टंकी की सफाई करते समय पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत