इस्लामाबाद। कंगाली के जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। इसी बीच वहां के आवाम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पाकिस्तान सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 1.86 रुपए व हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 3.32 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। सरकार की ओर फ्यूल प्राइस में कटौती के बाद हाई स्पीड डीजल की नई कीमत 266 रुपए 07 पैसे हो गई है। वहीं पेट्रोल की कीमत पहले 260 रुपए 96 पैसे थी, जो अब 259 रुपए 10 पैसे हो गई है। यदि किसी के पास पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के वाहन हैं तो उन्हें 5 रुपए कम देने होंगे। सितंबर के पहली तारीख मिले इस तोहफे से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है।