पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने मियांवाली एयरबेस घेरा, तीन आतंकवादी मारे गए
इस्लामाबाद, 04 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के मियांवाली में सेना के एयरबेस पर शनिवार सुबह हमला करने वाले तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छह आतंकवादियों ने यह हमला किया। एयरबेस में घुस रहे तीन आतंकवादियों को मारकर पूरे इलाके को घेर लिया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों ने हमले में तीन ग्राउंडेड लड़ाकू विमान और एक ईंधन टैंकर को नष्ट कर दिया। सेना ने कहा कि इलाके को खाली कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस हमले में कई लोग हताहत हुए हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा है कि सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान वायुसेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस पर आतंकी हमला विफल कर दिया।