पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ आगाज, गणपति की पूजा के लिए उमड़ी भीड़

अररिया (हिंस)। फारबिसगंज के एलएन पथ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ने पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आगाज शनिवार को हुआ। मंदिर में भगवान गणपति की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई। मौके पर ठाकुरबाड़ी के महंत पंडित अंगद दुबे, अभिषेक दुबे, अनिल पाठक, देवाशीष पाठक की अगुवाई में मुख्य यजमान गिरीश केडिया व उनकी धर्मपत्नी नीतू केडिया ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूजा समिति के संयोजक पवन शर्मा एवं अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव का 39 वां वार्षिकोत्सव के मौके पर इस बार कोलकाता के शिल्पीकार खोखन पाल एवं सुनील कुमार, बादल मुंदड़ा के द्वारा महागणपति महाराज की प्रतिमा भक्तों की बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन संध्या बेला में खीर और लड्डू व फलों की सवामणी का महाभोग भगवान श्री गणेश को चढ़ाया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन म्यूजिकल आरती व भजन-कीर्त्तन का आयोजन होगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर संस्था के सुभाष कुमार अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मनोहर शर्मा, धनपत धाड़ेवाल, शिबू अग्रवाल, भीम अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, योगेश भूपाल, राजेश अग्रवाल, अमित भूपाल, श्याम भूपाल, राज कुमारी देवी, सीए दीपक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, जय प्रकाश परनामी, अरविंद गोयल आदि सक्रिय है। कार्यक्रम को लेकर गणपति के भक्तों में उत्साह है।

पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ आगाज, गणपति की पूजा के लिए उमड़ी भीड़
Skip to content