पहिया टूटने से ट्रैक्टर ट्राली पलटी, हादसे में मजदूर की मौत
बाराबंकी, 23 दिसम्बर (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्रांतर्गत टाटा ब्रिक फील्ड से ईंट लेकर जा रहे मजदूर की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई। चालक सहित तीन लोग गंभीररूप से घायल है। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को टाटा ब्रिक फील्ड से ईंट लादकर मजदूर अहाता गांव गए थे। सभी मजदूर ईट उतार कर वापस आते समय करसा कला बुढ़वा बाबा मंदिर के पास ट्रैक्टर का पहिया टूट गया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पास के ही खेत में जाकर पलट गई। क्षतिग्रस्त वाहन के नीचे दबकर सिरौली गांव निवासी मजदूर शिवम की मौत हो गई। ड्राइवर समेत तीन अन्य लोग गंभीररूप से घायल है, जिनका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।