मुंबई (ईएमएस)। अपने नए सफर की श- रूआत करते हुए अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने पहला ब्लॉग (वीडियो ब्लॉग) लॉन्च किया हैं। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति ने एक शॉर्ट वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया ऑफिशियली मेरा पहला ट्रैवल ब्लॉग आने को तैयार है। परिणीति वीडियो में एयरपोर्ट पर चलते हुए कैमरे के साथ नजर आ रही हैं और अपने ब्लॉग की झलक दिखा रही हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, मैं अपने दूसरे सफर के लिए तैयार हूं दोस्तों । परिणीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी यह नई पहल उनके फैंस को उत्साहित कर रही है। परिणीति ने हाल ही में एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां रीना चोपड़ा द्वारा शादी की सालगिरह पर दिए गए एक खास गिफ्ट की झलक दिखाई। इस गिफ्ट में रीना ने एक सुंदर पेंटिंग बनाई, जिसमें परिणीति और उनके पति राघव चड्ढा की सगाई का एक भावुक पल कैद किया गया है। परिणीति ने पोस्ट में लिखा, यह पेंटिंग हमारे लिए सिर्फ कला नहीं, बल्कि हमारे प्यार का आईना है। इसे हमारे घर में खास जगह दी जाएगी। वहीं, राघव चड्ढा ने इस तोहफे के लिए रीना चोपड़ा को धन्यवाद देते हुए लिखा, अब मुझे पता चल गया कि परी में आर्टिस्ट वाला जीन कहां से आया। यह गिफ्ट हमारे लिए बेहद खास है। यह पेंटिंग परिणीति और राघव की सगाई का एक यादगार पल दिखाती है, जिसमें परिणीति राघव का हाथ थामे रिंग दिखा रही हैं। रीना चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस पेंटिंग को बनाते समय अपनी भावनाओं को साझा करते हुए लिखा, यह मेरे लिए सिर्फ एक पेंटिंग नहीं, बल्कि मेरे दिल का ब्रश है। आप दोनों हमेशा खुश रहें। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में शाही अंदाज में शादी की थी।