रंगिया (निसं) । पत्रकारों पर हमले के खिलाफ राज्य भर के साथ-साथ रंगिया में भी जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया। मालुम हो कि गत बुधवार को गुवाहाटी में कर्तव्यपालन के दौरान पत्रकारों पर क्रूर हमले के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस विरोध- प्रदर्शन के दौरान रंगिया में ज्यादातर पत्रकारों ने चेहरे पर काला मास्क पहनकर गांधी मंडप के सामने अपना विरोध जताया। वहीं रंगिया के हर पत्रकार संवाददाताओं ने इस कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया है। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, पत्रकारों पर पुलिस द्वारा उत्पीड़न का मुकदमा चलाने, दोषी पुलिसकर्मियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। वहीं रंगिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र जाजोदिया तथा सचिव फारूख हुसैन ने उक्त घटना की निंदा करते हुए भविष्य मे संवाददाता पत्रकारो की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सरकार तथा पुलिस प्रशासन से मांग की है।