पंजाब में आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सांसद को बनाया विधानसभा प्रत्याशी

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सांसद को बनाया विधानसभा प्रत्याशी
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सांसद को बनाया विधानसभा प्रत्याशी

चंडीगढ़, (हि.स.) । पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपनी अंदरूनी राजनीति को नया मोड़ देते हुए राज्य सभा के मौजूदा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी की तरफ से बुधवार को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही यह अटकलें चल रही हैं कि आआपा के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्य सभा जाएंगे और उसके बाद राजनीति में सक्रिय होंगे। यह राजनीतिक अटकलें आज पुष्ट हो गई। पंजाब में अब विधानसभा चुनाव के साथ-साथ राज्य सभा का उपचुनाव भी होगा। उल्लेखनीय है कि लुधियाना पश्चिम पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की बीती 11 जनवरी को गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। उनकी मौत होने से यह सीट रिक्त हो गई थी। विधानसभा की इस सीट पर अब उपचुनाव होंगे। नियमानुसार कोई भी सीट छह माह तक खाली नहीं रह सकती है। दिलचस्प बात यह है कि चुनाव आयोग ने लुधियाना पश्चिम सीट को अभी तक रिक्त घोषित नहीं किया है लेकिन आम आदमी पार्टी ने इसे रिक्त मानते हुए सबसे पहले इस सीट के लिए राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। संजीव अरोड़ा 10 अप्रैल 2022 को राज्य सभा सदस्य चुने गए थे । उनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2028 तक है। संजीव अरोड़ा के प्रत्याशी बनने के बाद यह साफ हो गया है कि अब आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्य सभा के लिए होने वाले मध्यावधि चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं ।

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सांसद को बनाया विधानसभा प्रत्याशी
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा सांसद को बनाया विधानसभा प्रत्याशी