-आज इतना काम मिल रहा कि ब्रेक लेना का समय नहीं
मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने काम से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम पंकज त्रिपाठी नहीं है । उनका असली नाम पंकज तिवारी था लेकिन जब वह नौवीं कक्षा में पढ़ रहे थे तभी उन्होंने अपना नाम बदलकर पंकज त्रिपाठी करने का फैसला कर लिया था। साल 2004 में वह अपने जड़े जमाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे । उसी दौरान ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य में उन्हें भी एक रोल निभाने का चांस मिला था। वह काफी एक्साइटेड थे। बिहार के एक अखबार में उनका नाम तक छप गया था कि वह ऋतिक रोशन के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। लेकिन जब वह अपने पूरे परिवार के साथ थिएटर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई। पंकज ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया, मैंने किसी को नहीं बताया था लेकिन वहां के एक अखबार में ये बात छप गई थी। लेकिन फिल्म देखने पहुंचे तो मैं कहीं नजर नहीं आया। मेरे सीन ही हटा दिया गए। लोगों को भी बता दिया होगा कि मैं लक्ष्य फिल्म का हिस्सा हूं और फाइनल कट में वो सीन ही गायब हो गए। इस बात का मलाल मुझे आज भी है। पंकज त्रिपाठी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। सिर्फ लक्ष्य ही नहीं एक और फिल्म में से भी उनके सीन गायब कर दिए गए थे ।
इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया था कि मसान से भी उनके कुछ ऐसे सीन हटा दिए गए थे जो काफी अच्छे थे। उन्होंने अपनी बातचीत में इन सीन के बारे में बताया कि फिल्म में लंबा सीन था जिसे छोटा कर दिया गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि बैक टू बैक फिल्में करके टू अब वह थक चुके हैं। अब वह ज्यादा फिल्मों में काम नहीं करेंगे। थोड़ा ब्रेक चाहते हैं। उन्होंने कहा मुझे याद ही नहीं रहता कि मैंने कोई शॉट कब दिया, कब क्या हुआ और वो शॉट कौन सी फिल्म में दिया था । हालांत ठीक नहीं है। पूरे साल लगातार एक्टिंग नहीं कर सकते और मैं वही कर रहा था। अब मैं थोड़ा कम काम करूंगा। बता दें कि एक्टर पंकज ने करियर की शुरूआत में काफी संघर्ष किया। कई छोटे-छोटे किरदार निभाए जो शायद उनके टैलेंट के आगे बहुत छोटे थे। लेकिन आज वह हर बड़ी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आते हैं।