नीतीश सरकार का सर्वस्पर्शी बजट समृद्ध बिहार के संकल्पना को मूर्त रूप देगा : उमेश सिंह कुशवाहा

नीतीश सरकार का सर्वस्पर्शी बजट समृद्ध बिहार के संकल्पना को मूर्त रूप देगा : उमेश सिंह कुशवाहा
नीतीश सरकार का सर्वस्पर्शी बजट समृद्ध बिहार के संकल्पना को मूर्त रूप देगा : उमेश सिंह कुशवाहा

पटना ( हिंस ) । जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नीतीश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट 2025-26 को सर्वस्पर्शी, समावेशी और लोक-कल्याणकारी बताया है । सोमवार को उन्होंने यहां कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, कृषि, उद्योग, अधोसंरचना निर्माण, रोजगार सृजन और युवा कल्याण सहित तमाम क्षेत्रों के लिए बजट में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जो कि प्रदेश के विकास को अभूतपूर्व गति प्रदान करेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है, जो कि वित्तीय वर्ष 2005-06 से 17 गुणा अधिक है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एक हजार करोड़ का राशि तय किया गया है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा से जोड़ने में कारगर साबित होगा। छात्रों को मिलने वाली प्री- मैट्रिक छात्रवृति दर को दोगुना करने का निर्णय ऐतिहासिक और सराहनीय है। साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रवास अनुदान को भी दोगुना किया गया है। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों में पिंक बस सर्विस शुरू होगी, जिसमें सवारी, ड्राइवर और कंडक्टर महिलाएं होंगी। महिला चालकों को ई-रिक्शा और दो पहिया गाड़ी खरीदने के लिए भी सरकारी अनुदान दिया जाएगा । इसके साथ ही आधी आबादी की सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे एवं आर्थिक सशक्तिकरण हेतु महिला हाट की स्थापना का कदम स्वागतयोग्य है । उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनआकांक्षाओं के अनुरूप ऐतिहासिक बजट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित राज्य सरकार एवं समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई ।

नीतीश सरकार का सर्वस्पर्शी बजट समृद्ध बिहार के संकल्पना को मूर्त रूप देगा : उमेश सिंह कुशवाहा
नीतीश सरकार का सर्वस्पर्शी बजट समृद्ध बिहार के संकल्पना को मूर्त रूप देगा : उमेश सिंह कुशवाहा