नाना पाटेकर की हाजिर जवाबी से अमिताभ बच्चन भी रह गए दंग
मुंबई (ईएमएस)। नाना पाटेकर की हाजिरजवाबी से अमिताभ बच्चन भी उस समय दंग रह गए जब उन्होंने नाना पाटेकर को अपने नाना बनने की मिठाई खिलाई थी। दरअसल द वैक्सीन वॉर के प्रमोशन के दौरान नाना पाटेकर ने वेलकम 3 का हिस्सा न होने से लेकर अपनी पुरानी फिल्मों से जुड़े कई यादगार किस्से साझा किए थे। इस दौरान उन्होंने साल 1999 में आई फिल्म कोहराम में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए इस फिल्म के सेट पर हुआ एक वाकया साझा किया। नाना पाटेकर ने चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि साल 1999 में फिल्म कोहराम की शूटिंग चल रही थी, जब अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा पहली बार मां बनी थीं। अमिताभ बच्चन नाना बनने की खुशी से फूले नहीं समा रहे थे और इस खुशी में वह सेट पर मौजूद सभी को मिठाई बांट रहे थे । वेलकम एक्टर नाना पाटेकर आगे कहते हैं कि इस दौरान उन्होंने बिग बी से कुछ ऐसा कहा था जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसते-हंसते लोट-पोट हो गया था ।
नाना पाटेकर बताते हैं, कि अमिताभ बच्चन ने कहा मैं नाना बन गया तो मैंने इसके जवाब में कहा कि तुम्हें कितने साल लग गए । मैं तो बचपन से ही नाना हूं। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान एक्टर से पूछा गया था कि क्या वह बचपन से सीरियस किस्म के इंसान हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने इस वाकये का जिक्र किया था जिसे सुन हर कोई उनकी हाजिर जवाबी का कायल हो गया। बता दें कि नाना पाटेकर ने द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ह्यद वैक्सीन वॉर से एक लंबे अरसे बाद पर्दे पर वापसी की है। बीते कई दिनों से ये एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए थे।