नवादा में फर्जी अपहरणकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

नवादा (हिंस)। नवादा जिले के कौआकोल थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति का फर्जी अपहरण कांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस ने इस फर्जी अपहरण कांड का खुलासा करते हुए बुधवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा गांव के निवासी मनीष कुमार ने 25 नवंबर को कौआकोल थाने में अपने एक रिश्तेदार सुजीत कुमार के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि रिश्तेदार रंजित कुमार द्वारा सुजीत कुमार का अपहरण कर लिया गया है। बता दें कि 6 मई 2021 को जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सगमा गांव के निवासी सुजीत कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसका जमुई जिला के चंद्रदीप थाना कांड संख्या 44/21 दर्ज है। इसी कांड में आरोपी होने के कारण सुजीत कुमार करीब 27 माह जेल में रहने के बाद कुछ महीने पूर्व जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने इस कांड के गवाह अपने साढू रंजीत कुमार को गवाही देने से मना किया। लेकिन वह नहीं माना था, जिसके बाद सुजीत ने उसे फंसाने की साजिश के तहत खुद के अपहरण की साजिश रच डाला। सुजीत ने खुद ही अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर झूठी अपहरण की कहानी रची थी और स्थानीय थाने में फर्जी अपहरण का कांड दर्ज करवाया था ।

नवादा में फर्जी अपहरणकांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार
Skip to content