रंगिया (विभास)। राज्य के प्रादेशीकृत विद्यालयों को नया आकार और इनके भवन को नया रूप देने की राज्य सरकार द्वारा एक बड़ी योजना हाथों में ली गई है। वहीं वर्तमान असम के 500 विद्यालयों के भवन के नवनिर्माण की विशाल परियोजना चल रही है जिसके अन्तर्गत कामरूप ग्रामीण जिले के बेजेरा हायर सेकेंडरी स्कूल का नए रूप में निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को निर्माणाधीन बेजेरा हायर सेकेंडरी स्कूल का दौरा करते हुए कहा कि आने वाले दिसंबर या जनवरी महीने में इसका काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में असम के प्रत्येक प्रादेशीकृत विद्यालयों और सरकारी हाई स्कूलों इसी तरह रूपांतरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेंट मेरिज और डॉन बॉस्को जैसे स्कूल से भी असमिया स्कूलों को सुंदर आकार दिया जाएगा और तीब्र गति से यह काम चल रहा है। उन्होने कहा कि विनियोग के अभाव में हमारे स्कूलों का परिवेश खराब हो गया है। फिलहाल प्रति स्कूल का 8-10 करोड़ रुपयों की लागत से भवन निर्माण किया जा रहा है । राज्यभर में 4,000 स्कूल है, अभी 500 स्कूलों को हातो में लिया गया है और 500 के लिए तैयारियां की जा रही है। आने वाले दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों के अन्य बहुत से स्कूलों को बेजेरा उच्च माध्यमिक स्कूल की तरह सुंदर रूप से निर्माण किया जाएगा।