नगरबेड़ा (विभास) । कामरूप जिले के बोको निर्वाचन क्षेत्र के नगरबेड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत साहापाड़ा में आज दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत से क्षेत्र में शोक के साथ-साथ गहरा शोक भी है। यह पता चला है कि बरपेटा जिले के चेंगा निर्वाचन क्षेत्र के कासुमारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अदुरीपाड़ा गांव के महर अली (34) बाइक संख्या एएस01 बी, एक्स 8632, धूपधारा-नगरबेड़ा पर सवार थे। कनेक्टिंग रोड होते हुए नगरबेड़ा जाने के क्रम में उसी दिशा से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार महर अली की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महर अली गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में व्यक्ति को नगरबेड़ा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन पहले ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद यात्री बस मौके से फरार हो गई। नगरबेड़ा पुलिस बाद में ही घटनास्थल पर मौजूद है। स्थिति का जायजा लेने के बाद जो बाइक दुर्घटनाग्रस्त बाइक बरामद कर थाने लाकर हादसे की जांच की जा रही है। शहीद की इस तरह की दुखद मौत से अभागे परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।