कोकराझार ( हिंस)। कोकराझाड़ जिले के गोसाईगांव में पुलिस ने एक अभियान चलाते हुए दो शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। नकली सोने की नाव के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों ठग 1.5 किग्रा से अधिक से निर्मित नकली सोना की बेचने आए थे। गोसाईगांव में बेचने के लिए आए लखीमपुर के कुरत अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया । नकली सोना व्यापारी के सहयोगी अचर उद्दीन शेख को भी गिरफ्तार किया गया। महाराष्ट्र के अकोला से आए दो युवक, आशीष राजू चावरे और गौरव गिरीमकर सोना खरीदने आए थे। सोना देने के लिए इन युवकों से 2 लाख 50 हजार रुपए सापकाटा निवासी फिरदौस नामक व्यक्ति ने लिया है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस फरार फिरदौस की तलाश में जुटी हुई है।