
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर प्रशंसा की है। धवन ने कहा है कि शुभमन भारतीय टीम का भविष्य हैं और उसे आने वाले समय में सफेद गेंद क्रिकेट प्रारुप में कप्तान बनाया जाना चाहिये । धवन का कहना है कि जिस प्रकार से अब तक शुभमन ने खेला है उससे साफ है कि वह अभी बेहतरीन फार्म में हैं। शुभमन ने चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाया जबकि पाक पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने 46 रन बनाये। इस प्रकार शुभमन ने अभी तक हुए दो मैच में भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाये हैं। धवन ने कहा, मुझे शुभमन गिल की बल्लेबाजी बहुत पसंद है, यह बहुत ही अच्छे स्तर के बल्लेबाज हैं। सबसे खास बात ये है कि उनमें निरंतरता है और एक पेशेवर रुख भी है। वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा को युवाओं के साथ खेलना अच्छा लगता है और वह अपने कई सालों के अनुभव को उनके साथ साझा करते होंगे जिसका लाभ भी शुभमन को मिला होगा। रोहित उन्हें बताते होंगे कि किस प्रकार क हालातों में कैसे खेलना है।
