नवादा (हिंस)। नवादा में एकबार फिर बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन कराने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया और विरोध प्रदर्शन किया है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पकरीबरा इलाके में ईसा मसीह के नाम पर कराया गया प्रार्थना सभा को बंद कराया गया। ये पूरा मामला नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ के पास की है, जहां धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष यीशु की प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे। वहां मौजूद लोगों की माने तो वे ईसाई मिशनरी का प्रचार-प्रसार कर रहे है। स्थानीय लोगों की माने तो ये लोग लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस कुछ लोगों को अपने साथ थाने ले गई है और प्रार्थना सभा को बंद करा दिया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि यहां धर्मांतरण कराया जा रहा है। धर्म परिवर्तन करने के लिए गरीबों को लालच दिया जा रहा है और उनक ब्रेनवॉश किया जा रहा है। बीमारी ठीक करने का बहाना बनाकर लोगों को बुलाया जाता है और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और ईसाई मिशनरी के लोगों के बीच जमकर बहस भी हुई।