कछार (हिंस)। सिलचर स्थित राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) में बांग्लादेश के छात्रों के सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने विरोध जताया। इसे लेकर अभाविप के पदाधिकारियों ने संस्थान के निदेशक को एक ज्ञापन दिया। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की सिलचर इकाई के महानगर मंत्री दीपनाथ ने सिलचर के एनआईटी के निदेशक दिलीप कुमार वैद्य को सौंपे एक ज्ञापन में कहा कि भारत विरोधी सोच वाले किसी भी छात्र को विद्यार्थी परिषद सिलचर की भूमि पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे जो भी तत्व हैं, उसको तत्काल प्रभाव से देश से बाहर निकालना चाहिए। असम और सिलचर के भीतर किसी भी देशविरोधी एवं जिहादियों के लिए कोई स्थान नहीं है। ऐसे तत्वों के कारण एनआईटी जैसे संस्थान की भी छवि खराब होगी। उन्होंने मांग की ऐसे तत्वों और उनके मददगारों को भी चिह्नित कर कड़ा से कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने के दौरान अभाविप के प्रांत मीडिया सह संयोजक रोहित चंद, जिला संयोजक आदित्य दे भी शामिल थे।