दिल्ली में इजरायली एंबेसी के पास धमाका, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
नई दिल्ली। नई दिल्ली जिले स्थित इजराइली दूतावास के पीछे खाली प्लॉट में धमाके की सूचना मिली है। मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गया है। सुरक्षा कर्मियों ने आसपास के इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, किसी ने पीसीआर काल कर धमाके की जानकारी दी थी। घटना लगभग शाम 5:47 बजे के आसपास हुई है। नई दिल्ली जिला पुलिस और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई हैं। जांच से पता चलेगा कि धमाका कैसे हुआ और किसने किया । बता दें कि 2021 में भी नए साल पर यहीं कार में धमाका हुआ था। जहां कार में पीछे की तरफ बम को चिपका दिया गया था। 29 जनवरी, 2021 में एंबेसी के पास शाम को धमाका हुआ था । बम ब्लास्ट होने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी। इस दौरान कई कारों को नुकसान हुआ था। ब्लास्ट में कई कारों के शीशे टूट गए। बता दें कि इससे पहले भी इजरायली दूतावास के पास कार पर हमला हुआ था । इजराइली दूतावास की कार में यह धमाका 2012 की फरवरी में हुआ था। बदमाशों ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस घटना का अंजाम दिया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सफदरजंग रोड पर बाइक पर सवार होकर दो हमलावर दूतावास के पास आए थे। दूतावास की इनोवा गाड़ी की खिड़की पर कुछ चिपकाकर फरार हो गए। इसके कुछ मिनटों बाद ही धमाका हो गया ।