बेंगलुरु | भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए टीम की कप्तानी करते हुए एक बड़ी गलती कर दी जबकि उन्हें भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी का दावेदार माना जाता है। शुभमन ने इंडिया बी के खिलाफ मैच में फील्डिंग के लिए 12 खिलाड़ी उतर दिये । इस गलती का पता चलने पर अंपायर ने जानकारी दी और अतिरिक्त खिलाड़ी को हटाने का आदेश दिया। इससे शुभमन की कप्तानी क्षमताओं पर सवाल भी उठे हैं। कहा जा रहा है कि कप्तान को ये तक पता नहीं था कि मैदान में कितने खिलाड़ी हैं जबकि उनको भारतीय टीम के अगले कप्तान का भी दावेदार माना जाता है। शुभमन ने इंडिया बी के खिलाफ मैच के दूसरे दिन मैदान में 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ी उतार दिये । इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में इंडिया बी ने 94 रन के स्कोर पर टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे। वहीं दूसरे दिन जब मुशीर खान बल्लेबाजी कर रहे थे तभी शुभमन ने मैदान पर फील्डिंग के लिए 11 की जगह एक अतिरिक्स खिलाड़ी उतारा और शिवम दुबे पारी का 99वां ओवर फेंकने लगे। उन्होंने 2 गेंद फेंकी उसी समय अंपायर ने देखा कि मैदान पर 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ी फील्डिंग कर रहे हैं। तब शुभमन ने अतिरिक्त खिलाड़ी को हटाया पर ये हैरानी की बात रही कि कप्तान को ये ही नहीं पता था कि मैदान में कितने खिलाड़ हैं।