अगरतला (हिंस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश में घुसपैठ करते समय पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 35 लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए। आज बीएसएफ ने विशेष सूचना पर चलाए गए अभियान के दौरान पश्चिमी त्रिपुरा जिले के अंतर्गत हरनाखोला सीमा चौकी के जवानों ने एक नाबालिग सहित पांच भारतीय नागरिकों को उस समय हिरासत में लिया, जब वे बांग्लादेश में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ ने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी भारतीय नागरिक एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे अगरतला के दक्षिण रामनगर के निवासी हैं। इसके अलावा, बीएसएफ के जवानों ने दो हजार याबा टैबलेट, 146 किलोग्राम गांजा, 350 किलोग्राम चीनी, 225 बोतल फेंसेडिल और 35 लाख रुपए मूल्य के अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए। बीएसएफ ने कहा कि बीएसएफ ने घुसपैठ और सीमा पार अपराध को रोकने के लिए त्रिपुरा में सीमा पर अभियान तेज कर दिया गया है।
