तेलुगु लड़के संग शादी करने की अफवाहों को मृणाल ने किया खारिज
मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक तेलुगु एक्टर संग उनकी शादी की खबरें सामने आईं थीं। वहीं अब एक्ट्रेस ने शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है । मृणाल ने वीडियो शेयर के जरिए एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने एक तेलुगु लड़के के साथ शादी करने की अफवाहों को खारिज कर दिया। एक्ट्रेस ने इसे फर्जी रिपोर्ट बताते हुए सफाई दी कि उन्हें हाल ही में आशीर्वाद मिला है लेकिन वह खुद उस लड़के के बारे में नहीं जानती हैं। वीडियो में मृणाल ने कहा- मुझे आपका दिल तोड़ने का बहुत दुख है दोस्तों। उन सभी स्टाइलिस्टों, डिजाइनरों, दोस्तों और परिवार के लिए जो पिछले एक घंटे से मुझे लगातार फोन कर रहे थे जब उन्हें पता चला कि मैं किसी तेलुगु लड़के से शादी कर रही हूं। मैं यह भी जानना चाहती हूं कि यह लड़का कौन है ? दूसरी बात, मुझे बहुत दुख है ये गलत अफवाह है क्योंकि मुझे बस आशीर्वाद मिली थी। अपनी बात जारी रखते हुए मृणाल ने कहा- यह इतना मजेदार है कि मैं बता नहीं सकती कि यह अफवाह कितनी मजेदार है। मैं नियंत्रण नहीं कर सकी । होगी शादी जल्दी, लड़का आप ही ढूंढ देना, बता देना मुझे, लोकेशन, वेन्यू सब भेज देना। बता दें कि एक्ट्रेस मृणाल ठ- कुर वर्तमान पीढ़ी की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। टीवी से अपना करियर शुरू कर चुकी मृणाल अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।