गुवाहाटी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप ) के गौरवशाली 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में नेत्रदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 15 से 30 सितंबर तक विजन फॉर विजनलेस शीर्षक के जरिए नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी द्वारा गत 22 सितंबर को प्रातः 6 बजे दिघलीपुखरी इलाके में नेत्रदान जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान काफी संख्या में नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाए गए। उल्लेखनीय है कि मानवता को समर्पित एक आयाम जो दृष्टिहीन के अंधकारमय जीवन में उजाले की एक किरण बन सकता है। अंधकारमय लोगों के जीवन को रोशन करने के लिए अभातेयुप द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के साथ ही नेत्रदान का एक विशेष आयाम संचालित है। एक व्यक्ति के नेत्रदान से चार जीवित नेत्रहीनों को रोशनी मिल सकती है। अभातेयुप परिवारजनों की सहमति या व्यक्ति के संकल्प पत्र की स्वीकृति के आधार पर मरणोपरांत व्यक्ति का नेत्रदान करवाती है । मृत्यु के छह घंटे पश्चात तक नेत्रदान करवाया जा सकता है। आई बैंक की टीम 24 घंटे में किसी भी समय संपर्क करने से आ सकती है। नेत्रदान की कोई उम्र सीमा नहीं होती। आई – बैंक की टीम मृतक के शव तक पहुंचकर सरल शल्य प्रक्रिया द्वारा नेत्रदान का कार्य संपन्न करती है। इसमें कोई कठिनाई नहीं होती है। मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवा चुके व्यक्ति का भी नेत्रदान किया जा सकता है इस रैली में अभातेयुप सदस्य सुमनेश कोठारी, तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष जयंत सुराणा, अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी, मंत्री पंकज सेठिया सहित सभी पदाधिकारीगण, संयोजक विनीत चिंडालिया, काफी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य एवं साधारण सदस्य उपस्थित थे । इस आशय की जानकारी संगठन मंत्री अंकुश महनोत ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।