तेजस एक्सप्रेस से गुवाहाटी में 500 ग्राम तस्करी का सोना जब्त
गुवाहाटी, 14 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस द्वारा तेजस एक्सप्रेस से आज 500 ग्राम तस्करी का सोना जप्त किया गया। यह सोना अगरतला से राजस्थान ले जाया जा रहा था।
रेलवे पुलिस ने बताया कि सोने के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोने की बरामदगी आज रेलवे पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन के अंदर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुई। इस सिलसिले में आगे के कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।