तुहिन कांता पांडे बने नए सेबी चेयरमैन, माधब पुरी बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

तुहिन कांता पांडे बने नए सेबी चेयरमैन, माधब पुरी बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
तुहिन कांता पांडे बने नए सेबी चेयरमैन, माधब पुरी बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। वह माधब पुरी बुच की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 28 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। उनका कार्यकाल तीन साल का रहेगा। 1987 बैच के आईएएस अधिकारी तुहिन कांता पांडे ओडिशा कैडर से आते हैं। वह सार्वजनिक वित्त, निवेश और परिसंपत्ति प्रबंधन में गहरी विशेषज्ञता रखते हैं। उन्होंने पांच साल तक डीआईपीएएम (डिपार्टमेंट ऑफ़ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट) सचिव के रूप में कार्य किया और सितंबर 2023 में वित्त सचिव बने । जनवरी 2024 में उन्होंने राजस्व सचिव का कार्यभार भी संभाला था। सेबी की कमान ऐसे समय पांडे को सौंपी गई है जब भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि उनके नेतृत्व में पूंजी बाजार में सुधार और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाएगी। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ नवनीत होत ने उनकी नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा, तुहिन कांता पांडे ने एयर इंडिया के निजीकरण और एलआईसी के सफल आईपीओ जैसी ऐतिहासिक आर्थिक नीतियों का नेतृत्व किया है। सेबी में उनकी नियुक्ति से बाजार को स्थिरता और पारदर्शिता मिलेगी । उनके नेतृत्व में जनवरी 2022 में टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया । 22022 में एलआईसी का सफल आईपीओ उनके निर्देशन में आया । आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया की निगरानी भी उन्होंने की, जो अभी जारी है। तुहिन कांता पांडे के कार्यभार संभालने के बाद अब नजर इस पर होगी कि वे नए बाजार नियमन, आईपीओ सुधार, निवेशकों की सुरक्षा, और कारोबारी पारदर्शिता को लेकर क्या कदम उठाते हैं। विवादों में रहा माधबी बुच का कार्यकालमाधी पुरी बुच के कार्यकाल में बाजार निगरानी और नियामकीय सुधारों को लेकर उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही, लेकिन अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद ने सेबी की साख को झटका दिया।

तुहिन कांता पांडे बने नए सेबी चेयरमैन, माधब पुरी बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
तुहिन कांता पांडे बने नए सेबी चेयरमैन, माधब पुरी बुच की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी