गुवाहाटी (हिंस) । जोराबाट पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर दो ट्रक से 61 मवेशी समेत सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बोरा ने शनिवार को बताया गुप्त सूचना के आधार पर आउट पोस्ट इलाके के जोराबाट के लिंक रोड पर चलाए गए अभियान के दौरान दो ट्रक (एएस - 01 क्यूसी-6486 और. एस- 31सी-1082) को जब्त किया गया। जब्त कि दोनों ट्रक में अवैध तरीके से 61 मशियों की मेघालय के पशु बाजार तक तस्करी की जा रही थी। इस मामले में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य एक अभियान के दौरान खेत्री पुलिस ने एक ट्रक से 30 मवेशी को जब्त किया है। ट्रक (एनएल -01एसी-2765) को कमारकुची इलाके से जब्त किया गया। ट्रक में अवैध तरीके से 30 मवेशियों की तस्करी की जा रही थी । जब्त किए गए ट्रक के जरिए सभी मवेशियों को मेघालय के पशु बाजार तक भेजा जा रहा था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अब्दुल करीम (23) और बाबुल हुसैन (20) के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों तस्कर (जोनाई ) के रहने वाले बताए गए है। बरामद की गई सभी पशुओं को बड़ी ही क्रूर तरीके से लाया जा रहा था। ज्ञात होगी राज्य में सख्त पशु कानून लागू है इसके बावजूद भी पशुओं की तस्करी जारी है। पुलिस इस संबंध में पशु अधिनियम के तहत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।