मुंबई (ईएमएस)। बीते कुछ वक्त से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शो की पुरानी स्टारकास्ट ने धीरे-धीरे करके सीरियल से किनारा कर लिया और नई स्टारकास्ट को ऑडियंस उतना प्यार नहीं दे पाई। शो में दयाबेन के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी के जाने के बाद से दर्शक काफी निराश थे और ऑडियंस की मांग को देखते हुए मेकर असित मोदी ने वादा किया था कि दयाबेन के रूप में दिशा वकानी जल्द ही शो में वापसी करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ | बार-बार शो में दयाबेन की वापसी की बात करने के बाद भी मेकर्स जब अपना वादा पूरा न कर पाए, तो अब दर्शकों के सब्र का बांध टूट गया है और ऑडियंस ने शो को बायकॉट करना शुरू कर दिया है। शो के बहिष्कार की मांग के बीच अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ऑफ एयर होने की खबरों ने भी खूब जोड़ पक- ड़ा है। शो के बंद होने की चर्चा को तेज होता देख निमार्ता असित मोदी ने खुद सामने आकर इस बारे में बात की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक असित मोदी ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये साफ कर दिया है कि ये शो बंद नहीं होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार वह कहते हैं, मैं यहां अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हूं और मैं अपनी ऑडियंस से कभी झूठ नहीं बोलूंगा । कुछ कारण वश हम दया के किरदार को समय पर वापस नहीं ला पाए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनके किरदार की शो में वापसी नहीं होगी। वह आगे कहते हैं, दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी होंगी या कोई और ये आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन मेरा दर्शकों से वादा है कि दयाबेन वापस आएंगी और ता- रक मेहता का उल्टा चश्मा कहीं नहीं जा रहा। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 साल से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है और इस शो को ऑडियंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला है। तारक मेहता के उल्टा चश्मा के हर किरदार को ऑडियंस ने दिल से अपनाया था।