तमिलनाडु में भारी बारिश, कई जगह हुई लैंडस्लाइड, हालातों के मद्देनजर स्कूल किए बंद
चेन्नई (ईएमएस)। दक्षिण भारत में मौसम का कहर बरस रहा है। तमिलनाडु में न केवल भारी बारिश हो रही है बल्कि जगह जगह भूस्खलन की खबरें आ रहीं है । बिगड़ते हालातों को देखने हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। नीलगिरी जिले में कुन्नूर - मेट्टूपालयम राष्ट्रीय राजमार्ग और कोठागिरी-मेट्टूपालयम राजमार्ग में 10 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड की खबरें सामने आईं। 10 जगहों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। वहीं, नीलगिरी जिला कलेक्टर एम. अरुणा कुन्नूर और कोटागिरी के सभी प्रा- इवेट और सरकारी स्कूलों में आज यानी 24 नवंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। भारी बारिश के चलते राज्य के तूतीकोरिन में कई इलाकों में जलजमाव की समस्या सामने आ रही है। जगह-जगह पानी भर जाने के कारण मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ गया है जि को देखते हुए तूतीकोरिन निगम मच्छरों को भगाने के लिए छिड़काव करवा रही है। पिछले 24 घंटों में, कोयंबटूर जिले के मेढआपालयम में सीजन की सबसे भारी बारिश (37 सेमी) दर्ज हुई। कोयंबटूर के कई हिस्से जलभराव से प्रभावित हुए हैं, जिस कारण से शुक्रवार को कपड़ा राजधानी में लंबा ट्रैफिक जाम लगा । भारी बारिश के कारण रामनाथपुरम सिग्नल के पास सड़क पर बारिश का पानी जमा हो गया है।