तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बयान पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री का पलटवार

बोले, वहम का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बयान पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री का पलटवार बोले, वहम का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बयान पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री का पलटवार बोले, वहम का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं

जोधपुर ( हिंस)| केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के दक्षिण भारत में परिसीमन के बाद सीटें कम होने वाले बयान पर पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वहम का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं है। उनका उनका सारा विषय वहम पर आधारित है । केंद्रीय मंत्री शेखावत गुरुवार को यहां जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । केंद्रीय मंत्री शेखावत यहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। शेखावत कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बयान पर कहा कि कुछ लोग वहम के कारण ऐसा करते हैं। कुछ लोग इस तरह के बयान से पॉलिटिकल लाभ पाने की कोशिश करते हैं। अब देखने का विषय है कि स्टालिन कौन से ब्रैकेट में खड़े हैं। दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में बुधवार को जनगणना आधारित परिसीमन और ट्रायल लैंग्वेज वार पर सर्वदलीय बैठक हुई थी । इस बैठक में स्टालिन ने संसद में सीटें बढ़ाने के लिए वर्ष 1971 की जनगणना को आधार बनाने की वकालत की थी । सपा नेता अब्बू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा में गलत इतिहास दिखाने का आरोप लगाते कहा था कि औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए हैं, वे उसे क्रूर शासक नहीं मानते । अबू आजमी के इस बयान पर शेखावत ने कहा कि उनके बयान का उचित जवाब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में दे दिया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की शादियों से शहर और अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा लाभ होता है। निश्चित रूप से इस तरह की बड़ी शादियों से राजस्थान की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीकानेर जिले के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में प्रसाद योजना के तहत 22.57 करोड़ रुपए की लागत से करवाए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन क्षेत्रों के विकास और भारत में धार्मिक पर्यटन के महत्व को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसाद योजना को लागू किया है। करणी माता मंदिर उनके ही नहीं देशवासियों के लिए आस्था का विषय है । वहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव में सुधार किया जाए, उनके लिए आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जा सके। इसके लिए राजस्थान सरकार ने प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया था। इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने इसको लेकर मंत्रालय से आग्रह किया था । उनके आग्रह पर स्वीकृति प्रदान की गई । जिससे करणी माता मंदिर में विकास कार्य करवाए जाएंगे । राजस्थान सरकार और भी मंदिरों को लेकर प्रस्ताव भेजेगी तो आने वाले वर्षों में और प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किए जाएंगे ।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बयान पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री का पलटवार बोले, वहम का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बयान पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री का पलटवार बोले, वहम का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं