तकनीकी समस्या के कारण ट्रेनों में कई घंटे फंसे यात्री, अंधेरे के चलते महिला से हो गई अभद्रता
लंदन । लंदन में एलिजाबेथ लाइन ट्रेन में फंसी एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दरअसल, शाम के करीब साढ़े छह बजे पश्चिमी लंदन के लैडब्रोक ग्रोव इलाके में ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ो यात्री घंटों तक ट्रेनों में फंसे रहे। कुछ यात्रियों ने पटरियों पर अपने सामानों को ले जाते हुए तस्वीरे भी साझा की। इस मौके का फायदा उठाते हुए एक व्यक्ति ने वहां मौजूद महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जिसके कारण पुलिस को घटनास्थल पर बुलाना पड़ा। वहां मौजूद एक यात्री ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया, अंधेरा होने के कारण मुझे नहीं मालूम कि क्या हुआ। मेरी गाड़ी में एक लड़की चिल्लाई। वह कह रही थी, तुम मुझे क्यों छू रहे हो एक अन्य व्यक्ति उसके बचाव में आया। मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दिया। ब्रिटिश ट्रासपोर्ट पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया। एक प्रवक्ता ने कहा, सात दिसंबर को पैडिंगटन स्टेशन पर हुए इस घटना से वहां के अधिकारियों को अवगत कराया गया। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर बाद में छोड़ दिया गया है। गायक जेम्स ब्लंट ने भी एलिजाबेथ लाइन ट्रेन में फंसने का दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, करीबन चार घंटे तक मैं पैडिंगटन के बाहर फंसा रहा। इस घटना के बाद पैडिंगटन में चार में से दो लाइनों को इलेक्ट्रिक ट्रेनों के लिए खोलने के लिए इंजीनियरों ने रात भर काम किया।