ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान में तीन दिनों में 34 लोग पकड़े गए
रांची, 25 दिसम्बर (हि. स.)। रांची के ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान के दौरान पिछले तीन दिनों में 34 लोगों को पकड़ा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की चारों थानों ने ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान अलग-अलग जगह पर चलाया। अभियान के क्रम में 22 दिसम्बर को 14, 23 दिसम्बर को 10 और 24 दिसम्बर को 10 लोगों को कुल 34 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया। इनमें दो पहिया और चार पहिया वाहन के चालक शामिल हैं।
ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर सड़क से होकर गुजरने वाले वाहनों के चालक और सवार की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। एसपी ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलायें, शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन जब्त करते हुए न्यायालय में अभियोजन समर्पित करेगी।