होजाई (हिंस) । होजाई जिला के लडिंग रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस और आरपीएफ की सीआईबी टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए चार तस्करों को ड्रग्स और गांजा समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि लमडिंग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सीआईबी के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान पांच बैग से 19 किलो गांजा और एक साबुनदानी में छुपा कर रखे गए 19 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया। बरामद की गई सामग्री डाउन अगरतला- रानी कमलापति एक्सप्रेस के जरिए तस्करी की जा रही थी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शिलांग के रहने वाले मिल्टन चक्रवर्ती, बिहार के प्रणव कुमार सिंह, शंकर महतो और अभेष राय के रूप में की गई। जब्त गांजा और ड्रग्स को चारों तस्कर अगरतला से अन्य राज्य तक रेल के जरिए ले जा रहे थे। रेलवे पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।