कटिहार, (हि.स.) । जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने श- क्रवार सुबह मंडल कारा का निर ीक्षण किया और जेल की सुरक्षा व्यवस्था, सुविधाओं और साफ- सफाई का जायजा लिया। लगभग दो घंटे की निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कैदियों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे कि शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्नानागार, रसोई घर, कैदीवार्ड, बीमार कैदियों के स्वास्थ्य उपचार की सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने जेल के पुरुष और महिला वार्ड की तलाशी ली और एक मोबाइल फोन और एक हाफ ब्लेड बरामद किया। जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल के अंदर विभिन्न वार्डों की तलाशी ली और मुलाकातियों की व्यवस्था, बंदियों की क्षमता और संख्या, मे- डिकल वार्ड में उपचार की व्यवस्था, भोजन आदि की व्यवस्था सहित साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने जेल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया कि बंदियों के बीच रचनात्मक गतिविधियां कराई जाएं, ताकि उनके जीवन में बदलाव आए। जिला पदाधिकारी ने जेल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जेल की सुरक्षा और सुविधाओं में कोई कमी न होने पाए।